ये Topic बहुत ही आसान है but जब आप इसके concept को अच्छी तरह समझें ।
How to use there in a sentence को आप इस Video कि मदद से समझ सकते हैं।
There को हमलोग two concept से समझ सकते हैं।
Concept No. 1
हम लोगों में से अधिकतर लोग जानते हैं कि Here का मतलब होता है यहां और There का मतलब होता वहॉ।
(Most of us know that here means here and there means there.)
Here - यहॉ
There - वहॉ
जब भी किसी Sentence में वहां आता है तो आप There का Use करते हैं।
Examples :
पापा वहॉ हैं।
Papa is there.
वह वहॉ था।
He was there.
वह वहॉ गया।
He went there.
तो There का use वहॉ के sense में होता है लेकिन कई ऐसे sentence होते हैं। जहां 'वहॉ' लिखा ही नहीं होता है और वहॉ का sense आता ही नहीं है। फिर भी आप there का use करते हैं। इसको हम लोग concept No 2 से समझते हैं।
Concept No. 2
जब sentence में subject और object में से कोई एक ना हो तो आपको उसकी जगह there का use करना होगा।
(When there is no one of the subject and object in the sentence, then you have to use there instead.)
अगर हम कहें - राहुल था।
इस वाक्य में Subject - Rahul
Object - Missing(कुछ नहीं है।)
इसलिए हमें object की जगह पर There का use करना होगा।
Rahul was there.
यही नहीं हम subject की जगह पर There और object की जगह पर Subject लिख सकते हैं यानि Subject और object की जगह एक दूसरे से बदल सकते हैं।
(Not only this, we can write Subject instead of Subject and Object instead of Subject i.e. that can replace Subject and Object instead of each other.)
यानि 'Rahul was there' को 'There was Rahul' लिख सकते हैं। चलिए कुछ Examples से समझते हैं।
(1). कोई है। - There is someone / Someone is there.
(2). प्यार नहीं है। There is no love / No love is there.
(3). कौन है ? - Who is there ? / there is who ?
(4). पानी है। - There is water / water is there.
(5). ग्लास में पानी है। There is water in the glass./ Water is there in the glass.
तो I hope इस Concept को अच्छी तरह समझ गए होंगे।
आपको यह Blog कैसा लगा कमेंट कर के जरुर बताइए।
No comments:
Post a Comment