How to use wh family words | wh family used as a conjunction | Khub English

Today's topic is how to use wh family words and how to use wh family used as a conjunction.

Wh family words का मतलब है ऐसा word जिसमें W और H letter का use हो। और इन words का use question पुछने में किया जाता है। 

Wh family words means a word that uses W and H letters.  And these words are used to ask questions.  Examples :
  • What
  • Why
  • When
  • Where
  • How
  • Who
  • Which
  • Whose
  • Whom
  • How many etc.

( Wh family words का use हमलोग 2 जगह करते हैं।)

We use Wh family words two places.

  1. In a interrogative sentence.
  2. Used as a conjunction.
  • यदि हम बोले : what do you do ? - तुम क्या करते हो?, इस sentence में 'what' as a interrogation sentence use हुआ। क्योंकि यहॉ what का मतलब होता है 'क्या'
  • लेकिन यदि हम बोले : what you do. - जो तुम करते हो। इस sentence में 'what' conjunction के रुप में use हुआ है। और यहॉ what का मतलब होता है 'जो'

चलिए हमलोग पहले कुछ examples used as a conjunction के माध्यम से समझते ।

Example: used as a conjunction
क्या तुमने सुना जो मैंने कहा।Did you hear what/that/which I said.
मैं भी आया जहाँ से तुम आये।Even, I came from where you came.
जिसके लिए मैंने सब कुछ किया, वो यहाँ नहीं है।For whom I did everything, is not here.
क्या तुम बता सकते हो जिस तरह से तुम वहाँ पहुँचे?Can you tell me how you reached there?
राम, जो मेरे साथ था, मेरा दोस्त है।Ram, who was with me, is my friend.
पैन जो मेरे पास था तुम्हारा नहीं है।Pen which/that I had is not yours.
राम वो है, जिसके पापा पुलिस में हैं।Ram is the one whose father is in police.
मैं वो हूँ, जिसका भाई तुम्हारे साथ था।I am the one whose brother was with you.
ये वो घर है जिसकी छत कमजोर है।This is the house, the roof of which is weak.
ये वो कुर्सी है जिसके चारों पैर टूटे हुए हैं।This is the chair, the all 4 legs of which are broken.

ऊपर जितना wh family words का use हुआ है। वो used as a conjunction के नाते हुआ है।

अब किसी प्रश्नवाचक वाक्य में (In a interrogative sentence) wh family words का use कैसे होता वो हमलोग example के माध्यम से समझेंगे।

पंकज तुम्हारे साथ क्यों नहीं पढ़ता?Why does Pankaj not study with you?
तुम कौन सा खेल नहीं खेलते?Which game do you not play?
मम्मी उसे क्यों नहीं डाँटती?Why does mom not scold him/her?

  
WH family words chart

Whatक्या, जो
Whyक्यों
Whenकब, जब
Whereकहाँ, जहाँ
Howकैसे
Whoकौन, जो (किसी व्यक्ति के लिए)
Whichकौन सा, जो (किसी चीज़ के लिए)
Whoseकिसका, जिसका
Whomकिसे, किससे, किसको
How manyकितने (जिन्हें गिना जा सकता है)
How muchकितना (जिन्हें गिना नहीं जा सकता)
Until whenकब तक
Since whenकब से
From whenकब से
For how longकब से
With whomकिसके साथ
For whomकिसके लिए
About whomकिसके बारे में
Towards whomकिसकी तरफ़
By whomकिसके द्वारा
From whereकहाँ से, जहाँ से
For whatकिसलिए, जिसलिए
What forकिसलिए , जिसलिए
How beautifulकितनी सुन्दर
How farकितना दूर
How goodकितना अच्छा
How longकितना लम्बा
How oldबड़ा (उम्र में) कितना पुराना या कितना
How soonकितनी जल्दी
In what wayतरह किस तरह से
At what wayकिस से
What elseऔर क्या
Whateverजो कुछ भी
Whatsoeverजो कुछ भी
What thenक्या, तब क्या, फिर क्या
What type ofकिस तरह का
Wheneverजब कभी
When so everजब कभी
Whenceकहाँ से, जहाँ से
Whereasजबकि
Where inजिसमें
Whicheverजो कुछ भी
Which so everजो कुछ भी
Which typeकिस तरह का, किस प्रकार का
Whoeverजो कोई भी
Whosoeverजो कोई भी
Why soऐसा क्यों
From which officeकिस ऑफिस से
From whose officeकिसके ऑफिस से
With which boyकिस लड़के के साथ
Towards which cityकिस शहर की तरफ़
From which streetकिस गली से
For which companyकिस कम्पनी के लिए
By which gunकिस बन्दूक से
In which glassकिस गिलास में
With who peopleकिन लोंगों के साथ
For whose sonकिसके बेटे के लिए
Which brother of mine मेरा कौन सा भाई
Which sister of yoursतुम्हारी कौन सी बहन
How many brothersकितने भाई
How many hairsकितने बाल
How many starsकितने तारे
How much moneyकितने रूपये
How many such peopleऐसे कितने लोग
How much sugarकितनी चीनी
What kind of peopleकिस तरह के लोग
How comeकिस तरह / कैसे
At what timeकिस समय
What kind of bookकिस तरह की किताब
Which girl's brotherकिस लड़की का भाई
Which school's studentकिस स्कूल का विद्यार्थी
How many Kilograms of sugarकितने किलोग्राम चीनी
How many glasses of milkदूध के कितने गिलास
How many brothers of mineमेरे कितने भाई
How many brothers of yours
तुम्हारे कितने भाई
I hope यह topic how to use wh family words को पढ़ने मे अच्छा लगा होगा।
और आपको यह blog कैसा लगा मुझे comment कर के बता सकते हैं।

No comments:

Trending Post

Featured Post

Pronoun in hindi | Parts of pronoun in hindi | Khub English

आज का हमलोगों का Topic है Pronoun in hindi और Parts of pronoun in hindi चलिए शुरु करते हैं। “सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की जगह पर किया जाता ...

Popular Posts