आज हमलोग Sentence in english Grammer | Types of sentence और Parts of the sentence को समझेंगे।
आमतौर पर, हम समूहों में शब्दों का उपयोग करते हैं। "शब्दों का एक समूह, जो पूरी तरह से समझ में आता है, को Sentence कहा जाता है ”।
या हमलोग इसे इस तरह समझ सकते हैं।
हर भाषा में, संवाद(बात-चित) करने के लिए शब्दों के समूह की आवश्यकता होती है। ऐसे शब्दों का समूह जो एक पूर्ण संदेश को संप्रेषित करता है, वाक्य (sentence) कहलाता है। (In every language, there is a need of group of words to communicate. Such group of words that communicate a complete message is called a sentence.)
मान लीजिए आपने मुझसे पूछा “क्या घर जाओगे?”, मैंने उत्तर दिया “नहीं”. आप समझ गये कि मैं घर नहीं जाऊँगा। आपका प्रश्न “क्या घर जाओगे?” भी एक वाक्य है और मेरा उत्तर “नहीं” भी एक वाक्य है। ये बात अलग है कि मेरा वाक्य सिर्फ एक शब्द से बना है, कई शब्दों से नहीं। महत्वपूर्ण यह नहीं कि वाक्य में शब्द कितने हैं, महत्वपूर्ण यह है कि कहे गये वाक्य द्वारा दिया गया संदेश पर्याप्त है या नहीं। अगर आप ध्यान से सोचें तो मेरे कहने का तात्पर्य स्पश्ट था कि “मैं घर नहीं जाऊँगा” , इसलिए मेरा वाक्य पूर्ण व पुरा है।
- Part of the Sentence
1. Subject (सबजैक्ट) – कर्ता
Subject वो होता है जिसके बारे में वाक्य में या तो बात हो रही हो या फिर वो जो किसी क्रिया यानि काम को कर रहा हो। दूसरे शब्दों में, Subject किसी भी वाक्य का प्रमुख केन्द्र होता है।
Subject is the one whom/which we talk about or the one who performs an action.
Subject को विस्तार से समझने के लिए आप इस video को देख सकते हैं
2. Verb (क्रिया) – कर्म, काम या कार्य
क्रिया वो है जिसके माध्यम से Subject के कार्य या अवस्था (स्थिति) की जानकारी मिलती है।
Verb is the one, which describes the action or the state of the subject.
आइए समझें (Let’s understand) –
माना मैं कहूँ “रोहित सो रहा है।” इस वाक्य में Subject है – रोहित और Verb है – सोना। इस वाक्य में Subject के द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी मिलती है। यहाँ पर Subject सोने का कार्य कर रहा है।
इसी तरह, मान लीजिए मैं कहूँ “रोहित 8 महीने का है।” Subject है – रोहित। यहाँ पर रोहित कोई कार्य नहीं कर रहा बल्कि उसके बारे में तो सिर्फ बताया गया है कि वह 8 महीने का है। इस वाक्य में Subject के कार्य की नहीं बल्कि अवस्था/स्थिति की जानकारी मिलती है। अवस्था का सीधा मतलब यह है कि Subject किस समय में – वर्तमान में, बीते हुए कल में या फिर आने वाले कल में किस अवस्था/स्थिति में है।
गौर करिए –
Rohit is sleeping. (रोहित सो रहा है।)
(रोहित सोने का कार्य कर रहा है। इस वाक्य में Subject के द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी मिलती है।)
Rohit is 8 months old. (रोहित 8 महीने का है।)
(इस वाक्य में Subject के कार्य की नहीं बल्कि वर्तमान अवस्था की जानकारी मिलती है।)
Rohit will be 8 months old. (रोहित 8 महीने का होगा।)
(इस वाक्य में Subject के कार्य की नहीं बल्कि आने वाले समय की एक अवस्था की जानकारी मिलती है।)
जिन वाक्यों में Subject किसी कार्य को कर रहा हो ऐसे वाक्य “Tenses (काल)” में आते हैं और जिन वाक्यों में Subject कोई कार्य न कर रहा है, केवल Subject की अवस्था/स्थिति के बारे में बताया गया हो, ऐसे वाक्य “Simple Sentences (सरल वाक्य)” में आते हैं। दोनों तरह के वाक्यों को आप आगे आने वाले Blogs में विस्तार से पढ़ेंगे।
क्रियाएँ दो प्रकार की होती हैं
(Verbs are of two types):
a) मुख्य क्रिया (Main Verb)
यह क्रिया subject के कार्य की जानकारी देती है। मुख्य क्रिया का सीधा सा मतलब है कोई भी काम जैसे नाचना, गाना, सोचना, पढ़ना, लिखना, देखना, हिलना, याद करना, पीटना आदि।
Main verb describes the action of the subject such as to dance, to sing, to think, to read, to write, to see, to move, to miss, to beat etc.
ज़रुरी नहीं कि काम वही हो जो हाथ पैरों से किया जा रहा हो यानि physical हो। अगर आप कुछ सोच रहे हैं तो भी दिमाग काम कर रहा है यानि Mental work तो हो ही रहा है इसलिए सोचना भी एक कार्य ही है।
Action doesn’t only mean the physical work. When you think, your brain works, so ‘to think’ is also an action ; hence it is a verb.
b) सहायक क्रिया (Helping Verb/Auxiliary Verb)
यह क्रिया subject की अवस्था के बारे में बताती है। Subject के अनुसार व समयकाल (वर्तमान, भूत व भविश्य) के अनुसार इनका प्रयोग किया जाता है। इनका प्रयोग आप आगे आने वाले चैप्टर्स में विस्तार से समझेंगे।
Examples:
is, am, are, was, were, has, have, had, do, does, did, will etc.
3. Object (ऑबजैक्ट) – कारक
कारक वह होता है जिस पर कर्ता के कार्य या अवस्था का प्रभाव पड़ता है।
Object is the one, which gets affected by the action or the state of the subject.
- Types of sentence
- Assertive sentence
- Interrogative sentence
- Imperative sentence
- Exclamatory sentence
1. Assertive or Declarative Sentences (स्वीकारात्मक या कथात्मक वाक्य):
ऐसे वाक्यों में कुछ बताया जाता है या किसी बात का वर्णन होता है। कोई भी बात चाहे वो एक तथ्य हो या एक सोच।
Such sentences state a fact, opinion or idea.
उदाहरण (Example):
1. Ayansh is my son.
(अयांश मेरा बेटा है।)
2. Aman is not at home.
(अमन घर पर नहीं है।)
3. Arnavi doesn’t go to school.
(अरनवी स्कूल नहीं जाती है।)
4. Mom scolds me.
(मम्मी जी मुझे डाँटती हैं।)
ऊपर दिये गये सभी वाक्यों में कुछ बताया गया है अर्थात् किसी बात का वर्णन है। आम बोलचाल में सबसे अधिक जो वाक्य प्रयोग किये जाते हैं वे इसी वर्ग के होते हैं।
2. Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य):
ऐसे वाक्य जिनमें कोई प्रश्न पूछा जाता है।
Sentences, where a question is asked.
उदाहरण (Example):
1. Is Aman not at home?
(क्या अमन घर पर नहीं है?)
2. Do you play?
(क्या तुम खेलते हो?)
ऊपर दिये गये वाक्यों में प्रश्न पूछे गये हैं। इस तरह के वाक्य हम अक्सर सुनते हैं।
3. Imperative Sentences (आज्ञासूचक वाक्य):
ऐसे वाक्य जो आज्ञा, आदेश या प्रार्थना व्यक्त करें।
Sentences, which are used to permit, command or request are known as imperative sentences.
उदाहरण (Example):
1. Sit there.
(वहाँ बैठो।)
2. Let me go.
(मुझे जाने दो।)
ऊपर दिये गये पहले वाक्य में आदेश दिया गया है जबकि दूसरे वाक्य में प्रार्थना अर्थात निवेदन किया गया है। इस तरह के वाक्य हम आगे आने वाले “Imperative Sentences” चैप्टर में पढ़ेंगे।
4. Exclamatory Sentences (विस्मयादिबोधक वाक्य):
ऐसे वाक्य जिनमें अचानक उत्पन्न हुई भावनाओं जैसे दुख, खुशी, हैरानी, डर आदि की अभिव्यक्ति हो।
Sentences, which are used to express sudden emotions such as joy, grief, shock, fear etc.
उदाहरण (Example):
1. Wow!
(गजब! या बहुत बढ़िया!)
2. Thank God!
(भगवान का शुक्र है!)
Sentence type को हम चार और तरीकों से देख सकते हैं।
Affirmative(सकारात्मक)
ऐसे वाक्य जिनमें न “नहीं” का प्रयोग हो, न ही कोई प्रश्न पूछा गया हो। राम एक अच्छा लड़का है।
Ram is a good boy.
Negative(नकारात्मक)
ऐसे वाक्य जिनमें “नहीं” का प्रयोग तो हो पर कोई प्रश्न न पूछा गया हो। राम एक अच्छा लड़का नहीं है।
Ram is not a good boy.
Interrogative (प्रश्नवाचक)
ऐसे वाक्य जिनमें “नहीं” का प्रयोग न हो पर प्रश्न पूछा गया हो। क्या राम एक अच्छा लड़का है?
Is Ram a good boy?
Negative Interrogative(नकारात्मक प्रश्नवाचक)
ऐसे वाक्य जिनमें “नहीं” का प्रयोग भी हो और प्रश्न भी पूछा गया हो। क्या राम एक अच्छा लड़का नहीं है?
Is Ram not a good boy?
आपको यह Blog कैसा लगा comment कर के मुझे बताइए।
If you like this article, then surely share it with your friends on Whats app, Facebook etc. Thank you very much for your love and cooperation. Thank you! - Khub English
No comments:
Post a Comment