आज हमलोग Uses of In, At, On in Preposition को सिखेंगे। [Today, we will learn Uses of In, At, On in Preposition.]
'USES OF AT'
- निश्चित समय के साथ (With point of time)उदाहरण –दो बजे (at 2 o’clock) , शाम 4 बजे (at 4 PM).
Examples :
- I was born at 2. (मैं 2 बजे पैदा हुआ था)
- He will come home at 10 AM. (वो सुबह 10 बजे घर आयेगा।)
- (में/पर) छोटी जगह के साथ (with small places)
बस स्टाप में/पर , कुर्सी में/पर।(at bus stop, at the chair)अगर छोटी और बड़ी दोनों जगहों के बारे में बताया गया है तो पहले छोटी जगह at के साथ और फिर बड़ी जगह in के साथ लिखेंगे। अगर मैं कहूँ कि मैं रोहिणी में रहता हूँ जो दिल्ली में है, तो ध्यान दीजिए कि पहले छोटी जगह Rohini “at” के साथ और फिर बड़ी जगह Delhi “in” के साथ लिखेंगे। कुछ इस तरह – I live at Rohini in Delhi. पर अगर मैं ये कहूँ कि मैं रोहिनी में रहता हूँ तो रोहिनी अपने आप में एक बड़ी जगह ही है इसलिए मैं कहूँगा – I live in Rohini.
Examples :
- I stayed at a hotel. (मैं एक होटल में रुका।)
- He was standing at the bus stop. (वो बस स्टाप पर खड़ा था।)
- Rahul works at a store. (राहुल एक स्टोर में/पर काम करता है।)
- रात और दोपहर के साथ (With night/noon)
Examples :
- I was there at noon.(मैं दोपहर में वहाँ था।)
- We study at night. (हम रात मे पढ़ते हैं।)
- मूल्य बताने में (to tell the cost of something)
Examples :
- This fruit is selling at Rs. 10 per kg. (यह फल 10 रु किलो बिक रहा है।)
- I am buying onion at Rs 20 per kg. (मैं प्याज़ 10 रु किलो खरीद रहा हूँ ।)
- किसी त्योहार या खास अवसर पर ( in any festival / event)
- होली पर, दीवाली पर, जन्मदिन पर, पार्टी में (at holi, at diwali, at birthday, at the party)
Examples :
- I will come home at Holi. (मैं होली पर घर आऊँगा।)
- I will come home at Diwali.(मैं दीवाली पर घर आऊँगा।)
- He will go there at his birthday. (वो उसके जन्मदिन पर वहाँ जायेगा।)
'USES OF IN'
- (में) समय के साथ (With time)
- दो साल में (in 2 years) , एक दिन में (in one day)
- 2006 में (in 2006), 2012 में (in 2012)
- गर्मियों में (in summers), सर्दियों में (in winters)
- सुबह में (in the morning), शाम में (in the evening)
- किसी महीने में (in any month)
- जैसे – जनवरी में (in January), मार्च में (in March)
1. I was born in January.
(मैं जनवरी में पैदा हुआ था)
2. He will come home in 2015.
(वो 2015 में घर आयेगा।)
3. I left the company in June 2009.
(मैंने जून 2009 में कम्पनी छोड़ी।)
4. I will leave in half an hour.
(मैं आधे घंटे में निकलूँगा।)
- (में) बडी जगह के साथ (किसी देश में, किसी शहर में आदि (में) With large places (Country, city, town etc)
- लन्दन में , शाहदरा में, बाज़ार में, देहरादून में, दिल्ली में। (in London, in Shahdara, in Dehradun, in Delhi)
1. I live in Delhi.
(मैं दिल्ली में रहता हूँ ।)
2. He will study in America.
(वो अमेरिका में पढ़ाई करेगा।)
- (में) किसी वस्तु के अन्दरमें In some object
- जग में , किताब में, मोबाइल में। (in Jug, in book, in mobile)
1. I found no songs in this mobile.
(मुझे इस मोबाईल में गाने नहीं मिले।)
2. We have read it in book.
(हमने ये किताब में पढ़ा है।)
'USES OF ON'
- ऊपर या पर, रखा हुआ होना एक बड़े object के ऊपर एक छोटे object का रखा होना (a smaller object on a bigger one)
जैसे –
• मोबाइल का टेबल के ऊपर रखा होना। मोबाइल टेबल की तुलना में एक छोटा object है।
• पैन का किताब के ऊपर होना। पैन किताब की तुलना में एक छोटा object है।
1. Pen is kept on the table.
(पैन टेबल पर रखा हुआ है।)
2. Rohit is sitting on the Elephant.
(रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है। )
- Day और Date के साथOn Monday, Tuesday,……., Sunday etc On 25th Aug, on 15th, on 20th etc.
1. I went on Sunday.
(मैं संडे को गया।)
2. He came on 20th Dec’12.
(वो 20 दिसम्बर 2012 को आया)
- किसी तरफ ( certain side)जैसे – दाँयी तरफ (on the right)बाँयी तरफ (on the left)
1. I was standing on the right.
(मैं दाँयी ओर खड़ा था।)
2. I was standing on the left.
(मैं बाँयी ओर खड़ा था।)
No comments:
Post a Comment