" A Verb must agree with its subject in number & person" . - KHUB इंग्लिश.
उपर्युक्त परिभाषा से स्पष्ट होता है कि वाक्य में कर्ता और क्रिया ( Subject and Verb ) का मेल होना चाहिए । यानि , कर्ता यदि एकवचन हो , तो क्रिया भी एकवचन तथा कर्ता बहुवचन हो , तो क्रिया भी बहुवचन होती है ; जैसे -
Ram reads . Ram and Shyam read . Hari is a boy . Hari and Raman are boys .
Subject Verb Agreement E-Book
₹ 9
उपर्युक्त उदाहरणों को देखने से लगता है कि Singular Subject के साथ Singular Verb एवं Plural Subject के साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाता है । लेकिन , यह बात सभी Subjects के साथ लागू नहीं होती है । कभी - कभी आपवादिक तौर पर Singular Subject के साथ भी Plural Verb का प्रयोग होता है । इन्हीं सब कारणों से विद्यार्थी सही ढंग से कर्ता - क्रिया का मेल नहीं कर पाते हैं । विद्यार्थियों की सुविधा हेतु यहाँ पर विभिन्न प्रकार के कर्ता रखे जा रहे हैं और उनके साथ क्रिया के मेल के नियम दिए जा रहे हैं-
1 . जब दो या दो से अधिक Singular Subjects and ' से जुड़े हों , तब उनके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे -
Vinay and Raman are tall .
Ramu and Moti have a car .
2. यदि दो Singular Nouns किसी वाक्य के Subject हों तथा जब इनके पहले अलग - अलग Articles रहें , तब वे Nouns दो व्यक्तियों या वस्तुओं के सूचक होते हैं और उनके साथ Plural Verb आता है ; जैसे-
The poet and the critic are coming .
The principal and the director are there .
Note : किन्तु जब ऐसे Noun से एक ही व्यक्ति या वस्तु का बोध हो , तो बाद में आनेवाले Noun के बाद Article नहीं आता है एवं Verb Singular होता है ; जैसे- The poet and critic is coming . The principal and director is there .
3. यदि दो अंक ' and ' से जुड़े हों , तो उनके साथ प्राय : Singular Verb का ही प्रयोग होता है ; जैसे -
Five and five is ten .
Ten and ten makes twenty .
4. जब किसी वाक्य में एक Singular तथा दूसरा Plural Subject either ..... or ' ,' neither .... nor या ' or " से जुड़े हों , तब Verb Plural होता है तथा Plural Subject को Verb के निकट रखा जाता है ; जैसे-
Rajani and her sisters are going to college . Either Ram or his friends were there . Neither the teacher nor the students were happy
5. Singular Subjects as well as ' . " not only ... but also ' , ' either ..... or " . " neither .... nor ' या ' or " से जुड़े हों , तो Verb सदा Singular होता है ; जैसे-
Ram as well as Shyam is intelligent .
Either Soni or Moni has come .
Neither Ramesh nor Mahesh was here .
Not only Vijay but also Sonu is active .
Rakhi or Sweta has done it .
Note : Plural Subjects ' either ...... or ' , ' neither .... nor ' l'org हों , तब उनके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे - Neither the boys nor the girls know it . Either they or their friends have done it . They or their friends are going to handle this project .
6 . यदि भिन्न - भिन्न Number और Person के दो Subjects as well as से जुड़े हों , तो Verb उस वाक्य में पहले आए हुए Subject के अनुसार Singular या Plural होगा ; जैसे
He as well as his friends is going there .
My friends as well as I are going there .
7 . " Many ' , ' Both ' , ' Several ' , ' Some ' , ' A few ' तथा A large number of बाद आनेवाले Noun तथा Verb दोनों ही Plural होते हैं । जैसे
Many girls are there .
Both the boys are tall Several students have come .
Some books are new .
A few pencils are red .
Two boys have come .
A large number of boys are there .
8 . The number of के बाद हमेशा Singular Verb का प्रयोग होता है , जबकि ' A Number of के पूर्व / बाद Plural Verb का प्रयोग होता है ; जैसे
The number of students is increasing . A number of capitalists are selfish .
और डिटेल में पढ़ने के लिए इस बुक को खरीदें सकते हैं।
Buy this book to read in detail
No comments:
Post a Comment