Uses of [From] [Off] [Since] [For] In Preposition | KHUB ENGLISH

आज हमलोग Uses of From, Off, Since, और For In Preposition को सिखेंगे। (Today we will Learn Uses of From, Off, Since, and For in preposition.)

सबसे पहले हमलोग 'From' के uses को पढ़ेगें। From का Hindi meaning होता है (से)।
Preposition | khub english


USES OF FROM IN PREPOSITION
From(से) 
  • किसी जगह से (From some place)
1.  I am coming from home.
(मैं घर से आ रहा हूँ ।)
2.  They came from Nepal.
(वे नेपाल से आये।)
  • किसी समय से (Point of time)
1.  I will work from Monday.
(मैं सोमवार से काम करुँगा।)
2.  Ram will work from 10 o’clock.
(राम दस बजे से काम करेगा।)
  • किसी स्रोत से (From any source)
1.  I heard it from Rahul.
(मैंने राहुल से ये सुना।)
2.  I wrote it from the book.
(मैंने ये किताब से लिखा।)

हमारा दूसरा Preposition है 'Off' जिसका हिंदी meaning (से)।
USES OF OFF IN PREPOSITION
Off (से)
  • किसी सतह से अलग होना।(Leaving a surface)
अगर मैं कहूँ कि पैन को टेबल से उठा लो तो जब पैन उठाया जायेगा तो वो टेबल की सतह से अलग होगा। इसी तरह, माना मैं कहूँ कि बन्दर पेड़ से कूदा तो बन्दर पेड़ की सतह को छोड़ेगा। वाहन से उतरने को “Get off” कहते हैं। कभी सोचा है कि off क्यों लगाया? क्योंकि उतरते वक्त हम वाहन की सतह को छोड़ते हैं। इसी तरह, किसी हवाईजहाज के एयरपोर्ट से उड़ने को “Take off” कहते हैं। इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त हवाईजहाज एयरपोर्ट की सतह को छोड़ता है।
 It may be a pen leaving the surface of table while being picked up, a monkey leaving the surface of tree while jumping from there, we leaving the surface of a vehicle while getting off or a plane leaving the surface of airport while taking off.

1.  I picked the mobile off the bed.
(मैंने मोबाइल को बिस्तर से उठाया।)
2.  I am wiping the dust off the screen.
(मैं स्क्रीन से धूल हटा रहा हूँ ।)
3.  Monkey jumped off the tree.
(बन्दर पेड़ से कूदा।)
4.  Move the cup off the table.
(टेबल से कप हटा दो।)

अब हमलोग तीसरे Preposition 'Since' के बारे मे जानेगे। जिसका हिंदी meaning होता है (से)।

USES OF SINCE IN PREPOSITION 

Since (से)

  • ‘since’ का प्रयोग निश्चित समय के साथ होता है जब भी कभी वाक्य में रहा, रही, रहे का प्रयोग भी हो।
  • (‘since’ is used for point of time when the sentence is in continuous form)

1. Since 2 AM/ 2 PM/ 2 o’clock/ 3 o’clock

2. Since 1998/ 2005/ 2009/ 2012

3. Since Monday, Tuesday,……., Sunday

4. Since morning/ evening/ afternoon/ night

5. Since yesterday(कल)/ day before yesterday(परसों)

6. Since childhood(बचपन से)/ Since birth (जन्म से)

1.  I have been working since morning.

(मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ ।)

2.  He has been trying since Monday.

(वो सोमवार से कोशिश  कर रहा है।)

 अब हमलोग अपने चौथे Preposition 'For' के बारे में पढ़ेगे।

USES OF FOR IN PREPOSITION

  • (से)‘For’ का प्रयोग अनिश्चित समय यानि समय की अवधि के साथ होता है जब भी कभी वाक्य में रहा, रही, रहे का प्रयोग भी हो। (‘For’ is used for duration of time when the sentence is in continuous form)

1.  For 2 seconds/  2 minutes/ 2 hours / 2 days/ 2 weeks/ 2 months/ 2 years / 2 centuries

2.  For a long (काफी देर से)

3.  For a while (कुछ देर से)

4.  For many days/hours/months/years

1.  I have been studying for 2 hours.

(मैं 2 घंटे से पढ़ रहा हूँ ।)

2.  He has been trying for many days.

(वो कई दिनों से कोशिश  कर रहा है।)


  • के लिए (For any purpose) – पढ़ने के लिए, देखने के लिए, पैसे के लिए, किताब के लिए।

1.  I did it for you.

(मैंने ये तुम्हारे लिए किया।)

2.  He came to me for money.

(वो मेरे पास पैसे के लिए आया।)

  • किसी चीज़ के बदले कुछ और (For exchange) –अगर मैं कहूँ कि मैंने 20 रु की किताब खरीदी तो इसका मतलब यह है कि मैंने 20 रु के बदले में किताब ली। सोचो अगर किसी ने मुझे मेरे दो मोबाईलों के बदले में मुझे एक कम्प्यूटर दे दिया तो यह भी तो किसी चीज़ के बदले कुछ और लेना ही है।

1.    I gave a mobile for Rs. 500.

(मैंने 500 रु में मोबाईल दिया।)

2.    He bought a pen for Rs. 5.

(उसने 5 रु में एक पैन खरीदा।)

1 comment:

Anonymous said...

Nice explanation

Trending Post

Featured Post

Pronoun in hindi | Parts of pronoun in hindi | Khub English

आज का हमलोगों का Topic है Pronoun in hindi और Parts of pronoun in hindi चलिए शुरु करते हैं। “सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की जगह पर किया जाता ...

Popular Posts